उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला के से उम्मी कुलशुम लखनऊ स्वास्थ्य वानी के माध्यम से नया बस्ती की निवासी मेनका कुमारी से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बतया कि उनके क्षेत्र में बहुत ही ज्यादा पानी की किल्लत है जो पानी आता है वह बहुत ही गन्दा होता है और पिने के लिए पानी एक दूसरे के घरों में जाकर माँगा पड़ता है कभी कभी तो हफ़्तों पानी की दिक्कत हो जाती है ,इसलिए वह लखनऊ स्वास्थ्य वानी के माध्यम से चाहती है की एक बोरिंग करा दी जाये ताकि जनता को आराम मिले।
