उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला के से उम्मी कुलशुम लखनऊ स्वास्थ्य वानी के माध्यम से रसूल वार्ड की निवासी जरीना से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बतया कि उनके क्षेत्र में बहुत ही ज्यादा पानी की किल्लत है ,इसलिए वह लखनऊ स्वास्थ्य वानी के माध्यम से चाहती है की एक पानी की टंकी रखी जाये ताकि जनता को आराम मिले।
