उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला के से उम्मी कुलशुम लखनऊ स्वास्थ्य वानी के माध्यम से अशफ़ाक़उल्लाह की निवासी जहाँ आरा से साक्षात्कार लिया है।जिमें उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दुराण पानी की बहुत समाया हुई रोड नहीं बन रहा है कूड़े कचड़े का ढ़ेर होता जा रहा है गन्दगी के कारण बीमारियां बढ़ती जा रही है बच्चे बीमार पड़ रहे है। पानी जमा रहने के कारण मछर पनपते है वह बताती है की सभा कक्ष में शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती है