उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला से उम्मी कुलशुम लखनऊ स्वास्थ्य वानी के माध्यम से असफ़ाक़उल्लाह नगर की निवासी नाजनी से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि बारिश के दिनों में पानी भर जाने होती है। उन्होंने बताया की नेताओं द्वारा भी काम नहीं किया जाता है इसलिए वह चाहती है की सड़क सही हो जाये पानी आदि निकलने का रास्ता हो
