उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिले से बर्षा लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से पूजा कुमारी से पैड की समस्या को लेकर किया गया साक्षात्कार। पूजा कुमारी ने बताया कि लोग कोरोना टीकाकरण को लेकर सभी में भय है। जिसके चलते वह कोरोना का टीकाकरण नहीं ले रहे । उन्होंने कोरोना महामारी को देखते हुए यह सलाह दी की हम सभी को कोरोना का टीककरण करवाना चाहिए। जिससे हमें कोरोना महामारी जैसी बीमारी न आ सके। उन्होंने यह भी कहा कि सभी लड़कियों की एक ही समस्या है वह है पैड क्योकि पैड को लेने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है। जिस कारण से उनके घर वाले बाहर निकलने नहीं देते है।