उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिले के साक्षी नगर से संवाददाता ने लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के मध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र की संगीता दीदी से वारतलाप किया। संगीता दीदी ने बताया की सरकार दुआरा कोई भी कोरोना महमारी से बचने के लिए कोई भी किट नहीं दिया गया। उन बताया की वाह सरकार से अनुरोध करता है की उन्हे कोई काम दिया जाए।
