उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिले से रिजवाना ने मोबाइल वाणी के माध्यम से हलीसून निशा से किया गया साक्षात्कार। उन्होंने बताया कि उनके बेटे का पैर कट गया है। उनके घर में कमाने वाला कोई भी नहीं है। जिस कारण से उनके घर में राशन ना होने से खाने में दिक्कत हो रही है और आर्थिक स्थिति भी बहुत खराब हो गई है