उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला से रिज़वाना सिद्दीकी लखनऊ स्वास्थ्य वानी के माध्यम से दौलतगंज कशी बिहार की महिलाओं से साक्षात्कार लिया है जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ महिलाओं के पति है कुछ के नहीं हैं जो लोग राशन के लिए बहुत परेशान है। सभी तो अपने घर पर ही है और कुछ लोग जो रोड पर ठेला लगाते है उन्हें ठेला नहीं लगाने नहीं दिया जाता है तो राशन की दिक्कत होती है।दौलतगंज कशी बिहार निवासी रेशमा बताती हैं कि वह काम करने जाया करती थी परन्तु अभी काम से निकाल दिया गया है कोरोना महामारी की वजह से इसलिए उन्हें बहुत दिक्कत परेशानी हो रही है राशन पानी की साफ़ सफाई की इसलिए वह लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से चाहती हैं कि उनकी मदद की जाये।