उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला के से रिज़वाना से लखनऊ स्वास्थ्य वानी के माध्यम से दौलतगंज कशी बिहार की महिलाओं से साक्षात्कार लिया है ,जिसमें उन्होंने बताया कि उनके आसपास बहुत गन्दगी है दवा का छिड़काव भी नहीं किया जाता है बहुत परेशानी हो रही है इसलिए वह चाही हैं की साफ सफाई कराई जाये।