उत्तरप्रदेश राज्य के डालीगंज जिले से बरखा कश्यप मोबाइल वाणी के माध्यम से रसना कश्यप से साक्षात्कार किया। रसना कश्यप ने बताया कि उनके पति एक टेम्पो चालक हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन होने से उनके घर में राशन के ना होने से खाने में दिक्कतें हो रही है। साथ ही पैसे में भी कमी हो रही है