उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिले से बरखा कश्यप मोबाइल वाणी के माध्यम से रूचि से किया साक्षात्कार लिया है । जिसमें उन्होंने बताया कि उनके घर के दरवाजे के बहार सिवर लाइन फट गया है और ऊपर तक बह रहा है जिस कारण बहुत गन्दगी फैली हुई है। इसलिए वह चाहती है कि इस गन्दगी को साफ करा दी जाये।