में सवितासाहू हूँ माँ तारिणी स्वयंसहायक गोष्ठी की सदस्या हूँ ,में मो उपवन मोबाइल वाणी में पुई साग फसल के वारे में सुना ,यह कम खर्चे में ,कम मेहनत में एक अच्छी पोषण वाली सब्जी है ,मो उपवन के माध्यम से यह ज्ञान मिला हे इसीलिए धन्यवाद।

नमस्कार श्रीमती सविता महंत में एक १ शाल के बच्चे की माँ हूँ ,में ivr से पुई सैग के वारे में जाना में और मेरे बचे दोनों पुई साग खा रहे हैं इसे हमे लाभ मिल रहा है. नमस्कार

नमस्कार मेरा नाम अमृता कुसमरिया में केंदूझर जिले के रायपुर ग्राम से बात कर रही हूँ में मो उपवन के नियमित श्रोता हूँ ,पुई साग फसल के वारे में जान कर अच्छा लगा पुई में इतना पोषण हे मुझे नहीं पता था ,में एक छोटी बच्ची की माँ हूँ अब हमारा परिवार इस फसल को करने के लिए बात कर रहा है ,धन्यवाद।

ओडिसा राज्य के केंदूझर जिले से हमारे श्रिता सौदामिनी राणा कहते हैं उन्हें पुई चाष के वे में जसनकर अच्छा लगा एइसे ही जश्न करि आगे भी आते रहना चाहिए।

ओडिसा राज्य के केंदूझर जिले से हमारे श्रोता अजित कुमार साहू ने कहा हे की उन्हें कुंदुर फसल के उत्पाद की जानकारी मिलकर बहुत अच्छा लगा और आगे भी इसी तरह का कार्यक्रम प्रसारित होना चाहिए।