पश्चिम चम्पारण से बोल रहा हूँ
दिव्यांगों के लिए बोरिंग की आवेदन कैसे कर जैसे गरीबो को फसल पटाने के लिए बोरिंग नहीं है ट्यूब वेल नहीं है तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे और क्या बोरिंग दिव्यांगों को मिलता है बोरिंग की सुविधा दी जाती है जिसमे कितने पैसे मिलते है ये सारी जानकारी बताइए की बोरिंग कैसे मिलता है कहा जाना पड़ेगा कहा से आवेदन करना पड़ेगा कैसे आवेदन करना पड़ेगा बोरिंग की जानकारी दे। ट्यूबवेल कुआँ मिलता है क्या दिव्यांगों को सरकार के तरफ से कोई ऐसे योजना का तो इसके बारे में बताइये अगर नहीं है तब भी बताइये अगर योजना है तो उसके बारे में बताइये ट्यूबवेल की दिव्यांगों के लिए
क्या दिव्यांग लोगों को पानी की भी सुविधा मिलता है ?
मैं दिनेश विश्वकर्मा ज़िला वाराणसी उत्तरप्रदेश हमारे गाँव में न तो पानी पीने के लिए सुविधा है और न तो आने जाने के लिए सड़क है न तो खड़ंजा है ,जो की पहले सड़क और खड़ंजा बना था सन 2016 से लेकिन वो सब ख़राब हो चुका है ,इसके लिए शिकायत कम्प्लेन कहाँ पे कर सकते है कि तत्काल में बनाया जाए