अगर रोड की कम्प्लेन करनी हो तो कैसे की जाती है
मैं दिनेश विश्वकर्मा ज़िला वाराणसी उत्तरप्रदेश हमारे गाँव में न तो पानी पीने के लिए सुविधा है और न तो आने जाने के लिए सड़क है न तो खड़ंजा है ,जो की पहले सड़क और खड़ंजा बना था सन 2016 से लेकिन वो सब ख़राब हो चुका है ,इसके लिए शिकायत कम्प्लेन कहाँ पे कर सकते है कि तत्काल में बनाया जाए
गाँव में सड़क नहीं है रास्ता नहीं है आने जाने के लिए इसके लिए कहा आवाज उठा सकते है की बन जाये। जो की ब्लॉक प्रखंड को भी कहके थक चूका हूँ नाही कोई सड़क बना है जो की 5 साल से बरसात में पानी जम जाता है उसी में लोग आते जाते हैं। दूकान भी मेरा बंद है। मई एक दिव्यांग हूँ दोनों आँखों से दिखता नहीं है इसलिए बोलने के लिए मजबूर हूँ रास्ता के आवाज उठाने में कोई सुनवाई नहीं करता है मेरा कहाँ कहाँ आवाज उठाऊ की मेरा रास्ता बन जाए।