गाँव में सड़क नहीं है रास्ता नहीं है आने जाने के लिए इसके लिए कहा आवाज उठा सकते है की बन जाये। जो की ब्लॉक प्रखंड को भी कहके थक चूका हूँ नाही कोई सड़क बना है जो की 5 साल से बरसात में पानी जम जाता है उसी में लोग आते जाते हैं। दूकान भी मेरा बंद है। मई एक दिव्यांग हूँ दोनों आँखों से दिखता नहीं है इसलिए बोलने के लिए मजबूर हूँ रास्ता के आवाज उठाने में कोई सुनवाई नहीं करता है मेरा कहाँ कहाँ आवाज उठाऊ की मेरा रास्ता बन जाए।