सरोज वर्मा खेले सब संग कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहती हैं कि बच्चों को कैसे समझाना चाहिए ? इसकी जानकारी चाहिए
हमारी श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि उनका बच्चा अभी अभी खेलना सीखः रहा है जिसमे वो अपने बच्चे की मदद करती हैं
शालीमार बाग के सी ए ब्लॉक से सरोज,खले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उनका बेटा देव बहुत शरारती है। वो बिलकुल भी पढ़ना नहीं चाहता है। उन्हें यह जानना है कि बेटे से वो किस प्रकार व्यवहार करें,उसे कैसे कुछ सिखाए ?