त्रिलोकपूरी से अनीता ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें इस कहानी से बच्चों के साथ खेलने व उन्हें साथ जोड़े रखने की सीख मिलती है। इससे बच्चे रंगों,जानवरों आदि की पहचान कर पाते है। यह माता पिता का अपने बच्चों से जुड़ाव व उनके साथ समय बिताने का साथ ही बिना बाहर के सामान का प्रयोग किए खेलने का बहुत अच्छा तरीक़ा है।

त्रिलोकपुर से पूनम ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उनकी बेटी का नाम आलिया सिंह है। कार्यक्रम में जो खेल खेला गया ,वह उन्हें पसंद आया। वो अपनी बेटी के साथ इसी तरह से खेल खेलती है। खेलते हुए कपड़ों के रंग पहचानती है और साथ में कपड़ों को तरीक़े से सवांरती है

नई सीमापूरी डी 77 से उज़्वा ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि उनके बच्चे को खेलने का बहुत शौक है। वो घर में अपने माता पिता के साथ खेलना पसंद करता है। उनके बैठे दानिएल को कीड़े-मकोड़े,बिच्छू आदि मोबाइल पर देखने का बहुत शौक है मछली ,रेलगाड़ी आदि की आवाज़ व नाटक कर खेलना उनके बच्चे को पसंद है

हमारी श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि उन्हें खेले सब संग कार्यक्रम की वजह से बहुत सी चीज़ों के बारे जानकारी मिलती है तथा वो बहुत खुश है

हैदरपुर से हमारी श्रोता बिमला ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उनकी बेटी सृष्टि एमसीडी प्ले स्कूल में पढ़ती है। खेले सब संग के कार्यक्रम से उनके बच्चों को बहुत सीख मिली है। उनके बच्चों को भिंडी बहुत पसंद है

हमारी श्रोता सुनीता ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि बच्चों को तरह तरह की सीख देने के लिए खेले सब संग का कार्यक्रम बहुत अच्छा है

हमारी श्रोता बिमला ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उनकी बेटी सृष्टि एमसीडी प्ले स्कूल में पढ़ते है। लॉक डाउन के कारण कभी कभी स्कूल जा पाते है लेकिन उसी में बच्चों को पढ़ने में काफ़ी ख़ुशी होती है। स्कूल से सारी सुविधा मिल रही है।

हमारी श्रोता ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि घर के काम करते हुए बच्चों के साथ खेल भी सकते है। खिलौने ,खाने पीने की चीज़े व सब्जियों के बारे में खेलते हुए बच्चों को बताया जा सकता है।

हमारी श्रोता ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें कार्यक्रम में बच्चों का खेल अच्छा लगा। एल्मो और उसके मम्मी पापा का खेल भी उन्हें पसंद आया

प्रमोद कुमार ने खेले सब संग कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि आज उन्होंने अपने बेटे राघव को खाना खाने के बारे में सिखाया।कहते समय साफ सफाई की जानकारी दी