बच्चे घर में या परिवार जन के बर्ताव में आये बदलाव को झट से पहचान जाते है अगर ज़रूरी नहीं है वो इस बदलाव के कारण को समझ पाए। इसलिए स्थिति को सही ढ़ंग से समझने और अपना हौसला बनाए रखने के लिए उन्हें कठिन समय में माता पिता ,परिवार के सदस्यों और अन्य बड़ों की ज़रुरत होती है। फ़ोन पर नंबर तीन दबाए और हमें बताए कि आप अपने बच्चे को किसी भी परिस्थिति में बेहतर महसूस कराने के लिए क्या क्या कर सकते है