प्रियदेखभाल कर्ता ,कभी कभी रोज़मर्रा के काम ,नौकरी ,घरेलु ज़िम्मेदारियाँ ,रिश्तेदार या फिर कभी कभी बस अपने लिए समय निकालने जैसी स्थितियों में देखभाल कर्ता का हर समय बच्चे के पास ना होना स्वाभाविक है। फ़ोन पर नंबर तीन दबाये और हमे बताएं के आप अपनी अनुपस्थिति में बच्चे को शांत महसूस कराने के लिए क्या क्या करते हैं ?