बड़े हो कर जीवन में खुश, सफ़ल तथा समाज का ध्यान रखने वाले लोग वही होते है जो बचपन में भी अपने देखभालकर्ताओं का अधिक प्यार ,साथ और दिशानिर्देश पाते है। अनुशासन से सही तरीकों का उपयोग बच्चों को सशक्त महसूस करने और साथ ही अलग अलग रचनात्मक तरीकों से अपनी ख़ुद के बारे में सोचने और निर्णय लेने की शक्ति को बढ़ावा देता है। फ़ोन पर नंबर 3 दबाए और हमें बताए कि आप किन तरीकों से बच्चों का हित ध्यान में रखते हुए उन्हें अनुशासित कर सकते है।