उत्तरप्रदेश राज्य के नॉएडा के ममूरा से सुनीता ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें खेले सब संग की कहानी में जिस तरह के तरीक़ा बताया जाता है वह बहुत अच्छी लगता है।अगर बच्चे गुस्सा करते है तो उन्हें समझाने पर वो समझ जाते है और वो ज़्यादा चिड़चिड़ापन महसूस नहीं करते है।