नई सीमापुरी से रजनी ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें खेले सब संग का खेल अच्छा लगता है। इसमें बताया गया कि किस तरह से घर के चीज़ों से बच्चों के साथ खेल सकते है। इससे पता चलता है कि बच्चों को किस प्रकार साफ़ सफ़ाई करते हुए बच्चों को खेला सकते है। खिड़की ,कपड़ों के बारे में बताया जाता है। खेले सब संग की छठी कड़ी 'रंग बिरंगे कपड़े 'पसंद आई। इसमें खेल में गिनती व रंगों के बारे बताया गया।