मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाड़ा के ग्राम रामाकोणा से दिनकर पातुलकर मोबाइल वाणी के माध्यम से ललित कुमार से साक्षात्कार किया। जिसमे ललित कुमार मलिक ने बताया कि उन्होंने दिनांक 13-11-2022 को मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित किया था। खबर में बताया गया था कि उनकी पत्नी वैशाली मलिक को 28 अप्रैल 2022 को प्रसुती हेतु छिंदवाड़ा के लता मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ वैशाली मलिक के द्वारा बालक को जन्म दिया था। ललित कुमार मलिक के द्वारा यह कहा गया कि प्रसुती को 6 माह हो चुके थे। लेकिन सरकार द्वारा कोई भी राशि प्राप्त नहीं हुई थी। उन्होंने इसकी शिकायत सी एम हेल्पलाइन पर भी की लेकिन वहाँ पर भी समस्या का समाधान नही मिला था। इस खबर को हमारे सामुदायिक संवाददाता दिनकर पातुलकर ने मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया साथ ही खबर को संबंधित अधिकारीयों के पास साझा किया। अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि दो माह के भीतर ललित कुमार मलिक की पत्नी को जननी सुरक्षा योजना का लाभ मिला और इस कार्य से ललित कुमार मलिक और उनकी पत्नी बहुत खुश हैं और इसके लिए मोबाइल वाणी का धन्यवाद कर रहे हैं।

देश में महिलाओं के लिए शिक्षा की नींव रखने वाली पहली महिला अध्यापिका सावित्रीबाई फुले जी की जंयती पर भी सावित्री बोलते एकांकी नाटक की कलाकार श्रीमती अपूर्वा सोनार जी से एक खास मुलाकात

सावित्रीबाई फुले जंयती पर महाराष्ट्र राज्य के अमरावती जिले से वरिष्ठ महिला पत्रकार, लेखिका एवं प्रबोधन कार रज़िया सुल्ताना जी से एक खास मुलाकात

परेड में शामिल होंगे एनसीसी कैडेट ऋषिकेश के चयनित होने पर एनसीसी अॉफिसर रामलाल डेहरिया सर के साथ विशेष बातचीत

किसान मजदूरो के हक में दाम बांधों निति एवं फसलों पर उचित समर्थन मुल्य लागु करे सरकार उक्ताशय के विचार गांधीवादी लोहियावादी विचारक रघु ठाकुर जी ने छिंदवाड़ा मोबाइल वाणी पर एक खास मुलाकात में कहीं

वर्ष 2022के बिदाई पर तर्कशील संस्था सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार पीकेएस गुर्वे ने कहां की मोबाइल वाणी पर संचालित अभियानों का सकारात्मक असर देखने को मिला है। साथ ही वर्ष 2022 में क्या खोया और क्या पाया विषय पर सारगर्भित बातें कही

मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला दिनकर पातुलकर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कृषि विशेषज्ञ पराड़कर से बातचीत किया। बातचीत के दौरान कृषि विशेषज्ञ पराड़कर ने बताया की मौसम में बदलाव के वजह से किसान को नुकसान तो हो रहा है। लेकिन अगर किसान खेती को अपने फायदे के तोर पर देखे तो इससे किसान को जरूर फायदा होगा

गांव आजिविका और हम विषय पर बायोगैस संयंत्र पर विशेष बातचीत के तहत खादी ग्रामोद्योग से एस कुमार सिन्हा जी के साथ विशेष बातचीत

मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला से दिनकर पातुलकर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कृष्णा पहाड़ी से बातचीत की। बातचीत में कृष्णा पहाड़ी ने बताया कि मजदूरों को स्वास्थ्य सुविधायें नहीं मिलती हैं। कृष्णा का कहना है मजदूरों को सप्ताह में एक दिन का छुट्टी अवश्य रहना चाहिए। साथ ही उनके बच्चों के लिए शिक्षा भी नि शुल्क और स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना चाहिए ।

ई- पहचान क्या है? इससे श्रमिकों को किस तरीके से इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता किस तरीके से मिल सकती हैं ।और श्रमिक कैसे अति गंभीर बीमारी या दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो जाता है, तो उनका उपचार किस तरीके से हो सकता है। इन्हीं सभी विषयों पर आज हमारे साथ छात्रा कुमारी मनाली जैन ने मोबाइलवाणी के साथ जोड़कर जानकारी साझा की।