जिले में हवाओं के दबाव का असर मौसम में दिखाई देने लगा है। जिले में दिन के तापमान में उछाल आने के साथ ही रात का पारा भी कम होता जा रहा है। चक्रवर्ती तूफान के साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के चलते रात में बदलो की आवाजाही बढ़ रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आगामी 1 सप्ताह तक मौसम में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

जिले में किसान रेल छिंदवाड़ा से हावड़ा तक के चलने वाले किसान ट्रेन 2 दिसंबर को चलाना प्रस्तावित है । इस को लेकर तैयारी तेज हो गई है।किसान ट्रेन का फायदा सभी को मिल सके इसके लिए अब रेलवे के साथ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी ने भी जिम्मेदारी सौंपी है । इसी को लेकर शुक्रवार को रेलवे अधिकारी और स्थानीय अधिकारियों के बीच चर्चा का दौर चला। रेलवे की ओर से आये डी सी एम अनुराग सिंह ने प्रभारी कलेक्टर श्रीमती रानी बाटम और एसडीएम को से मुलाकात की। बैठक में किसान ट्रेन के लिए किसानों को होने वाले फायदे और परिवहन को में मिलने वाली छूट की जानकारी प्रदान की गई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

छिंदवाड़ा नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग और छिंदवाड़ा नरसिंहपुर मार्ग पर अव्यवस्था यातायात को सुधारने के लिए शहर के भाजपा नेताओं ने सुझाव के साथ एक ज्ञापन कलेक्टर महोदय को सौंपा है। नेताओं की मांग है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए गड्ढों की मरम्मत के साथ-साथ रामाकोना के गहरानाला पुल व सिल्लेवानी घाटी में जो सड़क की गड्ढों की स्थिति है, उसे जल्द से जल्द सुधार आ जाए। वह प्रशासनिक व्यवस्था यहां पर की जाए जिससे लोगों को होने वाली परेशानी से मिजाज मिल सके। बार-बार जाम लगने से यातायात प्रभावित होता है, और आम जनता को इससे परेशानी हो रही हैं।

अमरवाड़ा - पूरे जिले में किसान रबी सीजन की फसलें लगाने की तैयारी कर रहा है । जिले में गेहूं , चना , मटर और सब्जियां प्रमुखता से लगाई जाती हैं। कई किसान ऐसे भी हैं जिनके खेतों में बिजली कनेक्शन नहीं है और वे पानी किराये से लेते हैं या फिर बिजली विभाग से अस्थाई कनेक्शन लेकर पानी सिंचाई की व्यवस्था करते हैं । साथ ही स्थति को देखते हुए बिजली विभाग रबी फसलों के लिए सिंचाई हेतु अस्थाई बिजली कनेक्शन देने की तैयारी कर रहा है ।। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक किसान द्वारा टीसी कनेक्शन की माँग पर तुरन्त कनेक्शन देने की व्यवस्था बनाई जा रही है। वहीं सरकार द्वारा किसानों के लिए ट्रांसफार्मर एवं पंप के लिए कनेक्शन लेने पर छूट की योजना भी चलाई जा रही है ।

हरिसिंह गौर सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए पोर्टल जल्द बंद होने से जिले के सैकड़ों स्टूडेंट मनपसंद पाठ्यक्रम में प्रवेश से वंचित रह गए हैं। कॉलेज प्रबंधक के जरिए स्टूडेंट ने खाली सीटों पर प्रवेश के लिए एक और मौका देने की मांग की है। जानकारी के अनुसार सागर विश्वविद्यालय से संबंधित जिले के छह कॉलेज संचालित है, सागर विश्वविद्यालय ने अपने पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 27 अक्टूबर को ही पोर्टल बंद कर दिया था। जबकि उसके बाद अन्य यूनिवर्सिटी ने एटीकेटी के रिजल्ट घोषित किए हैं। ऐसे में रिजल्ट आने के पहले ही सागर विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया बंद होने से स्टूडेंट अपने मनपसंद सब्जेक्ट में प्रवेश लेने से वंचित रह गए हैं।

Transcript Unavailable.

अतिथि शिक्षक ने बताया अपने "मन की बात"

कृषि बिल किसानों को नहीं बड़े व्यापारी को लाभ पहुंचाने के लिए लाया गया ।मोबाइलवाणी से साझा किए कृषि बिल पर अपने विचार किसान संघर्ष समिति कि जिला संयोजक एवं महिला नेत्री अधिवक्ता सुश्री आराधना भार्गव ने तीनों बिलों पर दी अपनी विस्तृत राय

किसानों के नहीं बाजार के पक्ष लाया गया है नया कृषि बिल - डाँ अनुपसिह, गांधी व लोहियावादी विचारक

आ.भा.अंधश्रध्दा निर्मूलन समिति के राष्ट्रिय महासचिव हरिश देशमुख की युवती के नागदेवता से विवाह पर खास बातचित