मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे हैं,कि जिले में गेहूं पंजीयन के लिए 20 फरवरी आखिरी तारीख निर्धारित की गई है, बुधवार को लगभग 13 दिन बाद पंजीयन केंद्र के ताले खुले हैं। लेकिन सर्वर दिन रुलाता रहा है ।अब केवल 3 दिन बचे हजारों किसानों का पंजीयन से रह गए हैं। जिले में 25 जनवरी से गेहूं पंजीयन शुरू किया गया है। लेकिन सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल के कारण 4 फरवरी के बाद किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया है। तब तक केवल 13 हजार किसानों का पंजीयन हुआ था। बुधवार से दोबारा पंजीयन शुरू किया गया है, लेकिन बुधवार दिन भर सर्वर में आ रही खामियों के चलते किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया है। यह स्थिति आगामी 2 - 3 दिनों तक बनी रहे तो किसानों का पंजीयन से वंचित रह जाएगे ।

जिले की कृषि उपज मंडी में अपनी उपज बेचने के लिए आने वाले किसानों के लिए कृषि उपज मंडी में एक बार फिर 5 रुपये में भोजन मिल सकेगा। मंगलवार को इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें 3 फॉर्म में से सबसे कम 17 रूपये भोजन उपलब्ध कराने वाले को फाइनल कर दिया गया। भले ही 17 रुपये कि भोजन उपलब्ध कराने का तय हुआ है। लेकिन मंडी में आने वाले किसानों को 5 रूपये में ही भोजन उपलब्ध हो सकेगा। इसके बाद शेष 12 रूपये की राशि उसे उपज मंडी वह करेगी।

मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाड़ा से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि जिले में किसान स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 3 दिन चलने वाले किसान स्पेशल ट्रेन आप सिर्फ सप्ताह में 1 दिन रविवार को ही चलेगी। यह आदेश रेलवे की ओर से आए हैं। जिसके बाद यह ट्रेन अब शनिवार को आकर रविवार सुबह निर्धारित समय पर 6:30 बजे इतवारी रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होगी।पिछली 22 जनवरी से शुरू हुई इस ट्रेन को शुरू किया गया है। लेकिन इस दौरान पार्सल वैगज होने के बावजूद बुकिंग नहीं हो पाई है। लगातार घाटे में चल रही इस ट्रेन को अगले सप्ताह में 3 दिन के बजाय 1 दिन का चलाने का निर्णय लिया गया है।

मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाड़ा से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस व परिवहन विभाग ने शहर में कई जगहो पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनों और चालकों की जांच की जा रही है। इसी के साथ यातायात पुलिस ने जांच के दौरान कुल 130 वाहन चालकों के चालान काटे। डीएसपी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने शहर के विभिन्न सड़कों पर चेक पोस्ट लगाए हैं। चेकिंग के दौरान 92 दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट न लगाने पर चालानी कार्रवाई की गई है ।इसके अलावा पांच बुलेट वाहन जप्त किए गए हैं ,शराब पीकर वाहन चलाने वाले 2 लोगों पर कार्रवाई की गई है।

जिले में स्वास्थ्य को महत्व देते हुए फ्रंटलाइन वर्कर को टीके के प्रथम चरण की शुरुआत जिले में हुई है। सोमवार को मेडिकल कॉलेज स्थित टीकाकरण केंद्र में सबसे पहले पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने टीका लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इसी के साथ जिले के 11 विभागों के 1 हजार 761 को टीके लगाए गए हैं। शासन के निर्देश पर सोमवार को अन्य विभाग के वर्कर को टीके लगाने की शुरुआत जिले के 11 केंद्रों में की गई है, मेडिकल कॉलेज इसके साथ ही किया गया।

मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाड़ा से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है है कि जिले में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बिजली चोरी एवं लाइन लॉस से बचने के लिए अब स्मार्ट बिजली मीटर लगाने की योजना पर काम कर रहा है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस योजना को जिले में पहले व्यवसायिक मीटर को बदलना शुरू कर दिया गया है। इसके बाद घरेलू उपभोक्ताओं के लिए जिला मुख्यालय के साथ ही दो अन्य नगरीय क्षेत्रों का चयन किया गया है । विद्युत कंपनी घरेलू बिजली बिलों में आए दिन आने वाले रीडिंग की शिकायतों को दूर करने के लिए स्मार्ट मीटर लगाने की योजना पर काम कर रहा है।

डाँ. भाग्यश्री गांवडे जी की महिला स्वास्थ्य पर छिंदवाड़ा मोबाइलवाणी के साथ विशेष बातचीत

जिले में मौसम लगातार अपने तेवर बदल रहा है। मंगलवार को तेज धूप के चलते दिन का पारा अचानक उछल गया है। लेकिन शाम के बाद फिर ठंड हवाओं ने अपना असर दिखाई दिया है। मौसम विज्ञान ने जिले सहित प्रदेश के 16 जिलों के लिए अलर्ट जारी कर शीतलहर चलने के साथ ही आगामी 3 दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बूंदाबांदी होने की संभावनाएं भी जताई गई है। इसी दौरान बादलों की आवाजाही बढ़ने से न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है।

जिले में मंगलवार और बुधवार की रात्रि में कई क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। कई जगह बूंदाबांदी हुई और कई स्थानों पर हल्की बारिश भी दर्ज की गई है। जिन क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है, वहां पर किसानों को फायदा हुआ है ।मंगलवार से ही मौसम बिगड़ा हुआ है। बादल छाए हैं ,और ठंड का असर कम हो गया है। न्यूनतम तापमान भी लगभग 5 डिग्री से ज्यादा उछल हुआ है ।जिसके कारण ठंड लगभग गायब सी हो गई है।

जिले में प्राथमिक माध्यमिक स्कूल बंद होने के कारण मोहल्ला क्लास और डिजीलेप के जरिए पढ़ाई कराई जा रही है। जनवरी माह में अर्धवार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन होने के कारण अब शिक्षकों को स्कूल में समय देने के निर्देश दिए गए हैं। अब तक शिक्षक मोहल्ला क्लास लगाने के बाद स्कूल नहीं जाते थे। लेकिन अब शिक्षकों को स्कूल समय तक शाला में रुकना होगा । जिला परियोजना समन्वयक ने सभी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक को को आदेश दिए हैं ।जहां शिक्षकों को नियमित रूप से स्कूल में रुकना होगा। कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाओं में वर्कशीट के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा।