मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के छठे चरण में हितग्राहियों को अप्रैल से सितंबर तक का आवंटन कर दिया गया है। अगले छः माह यानी अप्रैल से सितंबर तक 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति के हिसाब से पूर्वक मुफ्त राशन का वितरण किया जाएगा। जिला कलेक्टर सोरभ कुमार सुमन ने संबंधित राजस्व अधिकारियों और संबंधित सहायक कर्मियों को इस संबंध में विस्तृत जानकारी सही दिशा निर्देश दिए गए हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल के माध्यम से बता रहे हैं कि, मार्च महीने के अंतिम सप्ताह के अंतिम दिनों में गर्मी का कहर बढ़ गया है। जिले में अब तेज तपन का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ दिनों में गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू करेगी ।तथा आगामी 1 सप्ताह में शुष्क मौसम के चलते पारा 40 डिग्री के पार जाने की संभावना है। वहीं अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह में तेज हिट वेव भी चल सकते हैं। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, ग्रामीण अंचलों में किस हिस्सों में पेयजल की समस्या है। इसको लेकर तैयारी की जा रही है ।और आगे क्या कार्य योजना बनाई जाए इस पर जिला कलेक्टरश्री सौरव कुमार ने सुमन ने संज्ञान में लिया है। समय-सीमा की बैठक में जिला कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ से सभी पंचायतों की स्थिति की जानकारी मांगी है। साथ ही समय पर इन मामलों में कार्य योजना की जानकारी भी मांगी है। इसी के साथ में कई ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या और जल स्तर में निरंतर कमी के कारण यह समस्या निरंतर बढ़ती जा रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए परिवहन की व्यवस्थाओं के साथ-साथ पेयजल की उपलब्धता को लेकर पेयजल समस्या की जानकारी मांगी गई है। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा छिंदवाड़ा संभाग शहर पायलट प्रोजेक्ट के तहत अब पेपरलेस बिजली बिल प्रदान करने की शुरुआत हो रही है। जिसके चलते छिन्दवाडा पहला संभाग बन गया है। जिसमें अप्रैल महीने से लगभग 67 हजार उपभोक्ताओं को पेपर लेस बिजली बिल प्रदान किए जाएंगे। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि,उपभोक्ताओं को सेवा बढ़ाने के लिए पीडीएफ फॉर्मेट में बिजली बिल मोबाइल नंबर पर प्रदान किया जाएगा ।वहीं मोबाइल पर एक मैसेज भी दिया जाएगा। जिससे उपभोक्ताओं के विद्युत बिल से संबंधित समस्त जानकारी प्रदान की जाएगी। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

Transcript Unavailable.

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल उगाने के माध्यम से बता रहे हैं कि, छिंदवाड़ा -नैनपुर मंडल फोर्स के बीच हुए निर्माण कार्य के हिस्से में स्पीड डायल किया गया। शनिवार को चौरई से भोमा के बीच स्पीड ट्रायल हुआ है। यह ट्रेन 111 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौडी रेलवे अधिकारियों के अनुसार स्पीडट्रेक रिपोर्ट ओके आई है। इसके बाद संभावनाएं जताई जा रही है कि ,जल्द ही सीआरएस होने की उम्मीद है। सीआरएस की ओर से ट्रेन चलाने की अनुमति मिल जाएगी। इसके ठीक 1 दिन पूर्व गुरुवार को सीआरएस ने ट्रैक का निरीक्षण किया था। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, जिले की कृषि कृषि उपज मंडी में गेहूं की आवक बढ़ने के साथ ही दामों में भी उछाल देखने को मिला है। पिछले 1 सप्ताह से गेहूं के दाम में 100 रूपये प्रति क्विंटल से ज्यादा रहे हैं। शुक्रवार को भी गेहूं के दाम बढ़ने में बढ़ोतरी देखने को मिली है। अधिकतम 2470 रूपये प्रति क्विंटल तक दाम पहुंचे हैं। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, गेट कन्वर्जन के बाद चौरई से भोमा के बीच हुए निर्माण कार्य के बाद अब 11 और 12 मार्च को सीआरएस होना है। 2 दिनों तक शुक्रवार और शनिवार को चौरई से भोमा के बीच हुए रेलवे के निर्माण कार्य का सीआरएस होगा। इसके लिए रेलवे अधिकारियों का दौरा कार्यक्रम पूर्व में जारी हो चुका है। इसके अनुसार 11 और 12 मार्च को इसका सीआरएस होना है। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, 2 दिनों बाद कृषि उपज मंडी में सोमवार को गेहू की आवक बढ़ी हैं। व्यापारियों के अनुसार मार्च माह के अंत से ऐसी आवाज देख देखी जाती है। लेकिन पहले सप्ताह में गेहूं की आवक आना शुरू हो गया है। समर्थन मूल्य से अधिक के दाम के कारण कृषि उपज मंडी में मिलने की वजह से आवक बढ़ने के कारण बताए जा रहे हैं। वहीं सोमवार को कृषि उपज मंडी का ऐसा ही नजारा था, जहां मंडी शेडो में जगह नहीं होने के कारण इसे खुले में नीलामी करना पड़ा। व्यापारियों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में आवक बढ़ेगी। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, गर्मी का सितम अभी बाकी है। लेकिन इसका असर अभी जिले के 22 गांव में देखने को मिल रहा है। पानी के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं । विभागीय अफसर इन गांव के लिए व्यवस्था बनाने में नाकाम हुए हैं।एक भी ग्रामीण क्षेत्र में परियोजनाओं से प्रभावित ग्रामीणों के लिए अब तक कोई कठोर कदम नहीं उठाए गए हैं। जिसके अनुसार जिले में 1030 नल जल योजना संचालित है। जिसमें 6 ब्लॉक में 22 नल जल योजना के लंबे समय से बंद पड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि, जल स्रोत सूखने की वजह से इनका ग्रामीण लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं ।वहीं जल जीवन मिशन योजनाओं का भी ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।