राज्य मध्य-प्रदेश के सतना जिले से नीलम द्विवेदी ने कर्ण-प्रिय बन्ना गीत प्रस्तुत किया।यह गीत विवाह के अवसर पर गाया जाता है।बन्ना का मतलब होता है दूल्हा।इस गीत के माध्यम से दूल्हे की खिचाई की जाती है।

Transcript Unavailable.

राज्य मध्य-प्रदेश के जिला सतना से प्रीती द्विवेदी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से मोबाइल वाणी पर आधारित गीत प्रस्तुत किया।जिसके माध्यम से कहना चाह रही है की मोबाइल वाणी का नंबर सब लोग सुनते है, बच्चे भी सुनते है बुजुर्ग भी सुनते है,बडी खुशियाँ मनाते है

Transcript Unavailable.

राज्य मध्य-प्रदेश के जिला सतना से नीलम द्विवेदी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से एक मधुर बन्ना गीत प्रस्तुत कर रही है।इस गीत के माध्यम से वो बन्ना और बन्नी को अपने घर चलने के लिए कह रही है।

मध्य प्रदेश के जिला सतना से राजेश दिवेदी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि हमारा देश स्वच्छता की ओर एक कदम आगे बढ़ा चूका है ,कही इसमें हम पीछे ना रह जाए।स्वच्छता के लिए आज जगह जगह मुहीम छिड़ी हुई है। एक शौचालय ही स्वच्छता नहीं है ,वरण नालियों को बनाना ,आस पास गंदगी का ना होने देना, साफ़ सफाई करना ,गाँव के अंदर किसी प्रकार की गन्दगी का ना रहने देना ,गावं पूरी तरह व्यवस्थित रहे एवं वातावरण पूरी तरह से स्वच्छ रखना ही समग्र स्वच्छता है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला सतना से किरण द्विवेदी जी से मोबाइल वाणी के माध्यम से एक देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर रही है जिसमें उनका कहना है कि उन शहीदों की जिंद बोले जिन्होंने अपनी जान गंवा दी है,याद उनकी आती है।

Transcript Unavailable.