Transcript Unavailable.

राज्य मध्य-प्रदेश के जिला सतना से नीलम द्विवेदी ने खूबसूरत लोक-गीत प्रस्तुत किया। इस गीत में गायिका का कहना है कि वो कुआँ पर पानी भरने नही जाएगी,क्योंकि उसे नज़र लग जाती है। परिवार का कोई भी सदस्य जा कर पानी ले आए ,पर वो कुआँ पर पानी लेने नही जाएगी। गीत के बोल हैं -" लाल चुनरिया के कोर काले कुआँ पनिया न जाबे नज़र लागे। "

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

राज्य मध्य-प्रदेश के जिला सतना ग्राम चुरमारी से निधि द्विवेदी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से माँ के ऊपर कविता प्रस्तुत किया।सिर्फ माँ ही अपना सुख त्याग कर,सारे दुःख सह कर बच्चों के लिए सुन्दर सपने पिरोती है और उसे साकार करने के लिए अपना सारा जीवन लगा देती है।कविता में माँ के इसी रूप को दर्शाया गया है।

राज्य मध्य-प्रदेश के जिला सतना ग्राम चुरमारी से निधि द्विवेदी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से "नारी" शीर्षक पर खूबसूरत कविता प्रस्तुत किया,जिसके बोल हैं नारी का है रूप महान। कविता में नारी के विभिन्न रूपों का वर्णन किया गया है

Transcript Unavailable.