Transcript Unavailable.

मध्यप्रदेश राज्य के सतना जिले से नीलम द्विवेदी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कर्ण-प्रिय सामाजिक गीत प्रस्तुत किया है। इस गीत के माध्यम से कंगन का जिक्र करते हुए ननद और भाभी के बीच नोंक-झोंक को दर्शाया गया है।

Transcript Unavailable.

मध्यप्रदेश राज्य के सतना जिला से नीलम द्विवेदी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि दहेज़ लेना बहुत गलत है। क्योकि कई लड़कियों को दहेज़ के कारण जला दिया गया है,जो माता-पिता गरीब होते है उनके लिए दहेज़ देना काफी मुश्किल होता है। इसलिए इनका कहना है कि दहेज़ प्रथा बंद करने के लिए सभी को जागरूक होना है तथा दहेज़ के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए ताकि दहेज़ प्रथा बंद हो जाये।

Transcript Unavailable.

मध्यप्रदेश राज्य के सतना जिला से निधि द्विवेदी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बन्ना पर आधारित एक लोकगीत प्रस्तुत कर रही है। जिसके माध्यम से वे बताना चाह रही है कि बन्ना जब ससुराल की गली जाना तो धीरे धीरे जाना ,हसँते ,हसँते जाना।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला मध्यप्रदेश के जिला सतना से मोबाइल वाणी में देशभक्त गीत के माध्यम से निधि द्विवेदी भारत माता को कहते हैं कि तुम रणभूमि का सहारा बनो मैं क्रांति की ज्योति जलाती रहूँगी।

राज्य मध्यप्रेश के जिला सतना से मोबाइल वाणी में गीत के माध्यम से निधि द्विवेदी कहते हैं कि भारत देश हमारा बहुत प्यारा है। इस देश में एक हमारा नारा है। यहाँ नहीं पुरुषों से पीछे नारियाँ हैं