मध्य-प्रदेश राज्य के जिला सतना से नीलम द्विवेदी ने खूबसूरत कविता प्रस्तुत किया।कविता का विषय बेटी है

Transcript Unavailable.

मध्यप्रदेश राज्य के सतना जिला से निधि द्विवेदी मोबाईल वाणी के माध्यम से एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर रही है जिसमे उनका कहना है कि तिरंगा झंडा को शत-शत नमन है।कोई हिन्दू, ईसाई है न कोई मुस्लिम है सब आपस में भाई है।सब ने जान गवाकर वतन को बचाई है,तिरंगा झंडा को शत-शत नमन है।

मध्यप्रदेश राज्य के सतना जिला से निधि द्विवेदी मोबाईल वाणी के माध्यम से एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर रही है जिसमे उनका कहना है कि हमारा देश सभी देशों से बहुत प्यारा है।

मध्यप्रदेश राज्य के सतना जिला से निधि द्विवेदी मोबाईल वाणी के माध्यम से एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर रही है जिसमे उनका कहना है कि मेरा कर्मा तू, मेरा धर्मा तू तेरा सब कुछ मैं, मेरा सब कुछ तू हर करम अपना करेंगे, ऐ वतन तेरे लिए दिल दिया है, जाँ भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए,तू मेरा कर्मा, तू मेरा धर्मा, तू मेरा अभिमान है.ऐ वतन, महबूब मेरे, तुझपे दिल क़ुर्बान है हम जियेंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए दिल दिया है, जाँ भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए।

Transcript Unavailable.

मध्यप्रदेश राज्य के सतना जिला से नीलम द्विवेदी मोबाईल वाणी के माध्यम से एक राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत कर रही है जिसमे उनका कहना है कि तुम अगर रणभूमि का सहारा बनो,मैं क्रांति की जोत जलाती रहूँ।

Transcript Unavailable.

मध्यप्रदेश राज्य के सतना जिला से नीलम द्विवेदी मोबाईल वाणी के माध्यम से एक राष्ट्रीय गाना प्रस्तुत कर रही है जिसमे उनका कहना है कि जो बीत गए दिन वो ज़माने नहीं आते,आते है नए लोग,पुराने नहीं आते है।

मध्यप्रदेश राज्य के सतना जिला से नीलम द्विवेदी मोबाईल वाणी के माध्यम से एक बेटी पर आधारित कविता प्रस्तुत कर रही है जिसमे उनका कहना है कि बेटी बनकर आई हूँ, माँ बाप के जीवन में, बसेरा होगा कल मेरा.किसी और के आंगन में,क्यों ये रीत, रब ने बनाई होगी, कहते हैं.आज नहीं तो कल तू पराई होगी।देकर जनम पाल पोस कर जिसने हमें बड़ा किया और वक्त आया तो उन्हीं हाथों ने हमें विदा किया।टूट कर बिखर जाती है, हमारी जिंदगी वहीं, पर फिर भी उस बंधन में,प्यार मिले जरूरी तो नहीं,क्यों रिश्ता हमारा इतना अजीब होता है,क्या बस यही बेटियों का नसीब होता है।