Transcript Unavailable.

मध्यप्रदेश राज्य के सतना जिले से नीलम द्विवेदी मोबाइल वाणी के माध्यम से शीर्षक 'वृक्ष लगाओ' पर आधारित कविता प्रस्तुत कर रही है जिसमें उनका कहना है कि हमें वृक्ष लगाना चाहिए,वृक्ष से प्यार करना चाहिए क्योकि वृक्ष हमें शुद्ध हवा देती है।हमें वृक्ष का संहार नहीं करना चाहिए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मध्यप्रदेश राज्य के सतना जिले से नीलम द्विवेदी मोबाईल वाणी के माध्यम से कविता प्रस्तुत कर रही है जिसमे उनका कहना है कि फूलों से नित हँसना सीखो, भौंरों से नित गाना,तरु की झुकी डालियों से नित सीखो शीश झुकाना.सीख हवा के झोंकों से लो कोमल भाव बहाना,दूध तथा पानी से सीखो मिलना और मिलाना,सूरज की किरणों से सीखो जगना और जगाना,लता और पेड़ों से सीखो सबको गले लगाना,मछली से सीखो स्वदेश के लिए तड़पकर मरना,पतझड़ के पेड़ों से सीखो दुख में धीरज धरना।

Transcript Unavailable.

मध्यप्रदेश राज्य के सतना जिला से निधि द्विवेदी मोबाइल वाणी के माध्यम से एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर रही है जिसमें उनका कहना कि आओ जवान आओ, तुमको जहाँ पुकारे धरती पे हम बिछा दें, आकाश के सितारे राहों की सब चट्टानें, मिल जुल के तोड़ना हैं,इंसाफ की डगर को, दर-दर से जोड़ना है,इन्सान के लिए हो, इन्सान के सहारे,धरती पे हम बिछा दें, आकाश के सितारे,आओ जवान आओ, तुमको जहाँ पुकारे,धरती पे हम बिछा दें, आकाश के सितारे।

मध्यप्रदेश राज्य के सतना जिला से निधि द्विवेदी मोबाइल वाणी के माध्यम से एक प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किया।जिसमें उनका कहना है कि जीवन में कुछ करना है तो मन को मारे मत बैठो,आगे-आगे बढ़ना है तो हिम्मत हारे मत बैठो