राज्य मध्यप्रदेश के जिला रीवा से शिव कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि अब गर्मियों का सीजन चल रहा है।अब सारे अनाज काट लिए गए है,तो अनाज को रखने के लिए व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए जिससे अनाज सुरक्षित बचा रह सके।अनाज में नीम की पत्ती या प्याज की पत्ती डाल कर रख सकते है। इतना ही नहीं अनाज की गोली का भी इस्तेमाल कर सकते है। जिससे आपका अनाज बचा रह जाए,सड़े-गले नहीं और वर्ष भर आप उसका इस्तेमाल कर सके।अनाज उगाना जितना मुश्किल है उसे सुरक्षित रखना भी उतना ही मुश्किल भरा काम है।अगर एक उत्पादक अनाज को बचा लेता है तो वह सौ उत्पादक के बराबर कार्य करता है।
राज्य मध्य प्रदेश के जिला रीवा से शिव कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से पेन्सिल और रबर पर आधारित कहानी प्रस्तुत कर रहे है जिसके माध्यम से वे कहना चाहते है कि निंदा करने वाले को कभी भी बुरा नहीं समझना चाहिए वरण उसे नजदीक में कुटिया बनाकर उसमे रखना चाहिए।जिससे वो हमारी गलतियां बताते जाए और हम अपने में सुधार करते जाये।
Transcript Unavailable.
मध्य प्रदेश राज्य के जिला रीवा से शिव जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि अभी फसल कटाई का समय है।ज़्यादातर लोग गेहूँ की बालियां काट कर, गेहूँ की डंठल को खेत में छोड़ देते है और बाद में उसको जला देते है जिससे मिटटी की उर्वरकता समाप्त हो जाती।अत: किसान डंठल को ना जलाये वरन जो भी भुसा और अन्य पदार्थ बचते है उसको मिटटी में गाड़ दे और कपोस्ट खाद बनाये,उसमे केचुंआ छोड़ दे अच्छे कम्पोस्ट से मिटटी की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी । मिटटी की उर्वरकता बढ़ाने के लिए किसान बाद में खेतो में रासायनिक खाद और यूरिया का इस्तेमाल करते है।जो भोजन को जहरीला बना रहे है। जिससे कई तरह की बीमारियां लोगो और बच्चों को हो रही है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.