Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का आधार हैं वन अभ्यारण जीवन क्षेत्र को व्यवसायिक क्रीड़ा क्षेत्र मत बनाएं पूंजीपतियों कंपनियों माफियों के शिकंजे में जंगल व्यवस्था विकास रोजगार के नाम पर आत्मघाती कदम..ना उठाए जबाबदार-समर्थ सदगुरु विकास के नाम पर वनों अभ्यारणों का विनाश क्यों? वन अभ्यारणों में जीवन छिपा जीवन को देखें हीरों को नही जंगल मे बसे गांव को गोद लेने तैयार समर्थ सद्गुरु जंगल से जीवन है गांव हैं पूंजीपतियों माफियो से नही विश्व स्तरीय नेचरपार्क,गौ अभ्यारण बनाए प्रकृति द्वारा बनाई संरचनाओं अमूल्य संपदा को बचाएं-समर्थ सद्गुरु आज विश्व पर्यावरण दिवस पर समर्थ सदगुरु बक्स्वाहा के जंगलों में पहुंच विश्व पर्यावरण दिवस वृक्ष रक्षा संकल्प दिवस के रूप में मनाया। पूंजीपतियों माफियों दबंगो व कंपनी के प्रलोभन से प्रभावित लोगों ने ग्रामीणों को भृमित कर रास्ता रोकने का प्रयास किया साथ ही मूल ग्राम के निवासियों को मिलने से रोका। शिक्षा स्वास्थ्य सुविधाओं व रोजगार के नाम पर ग्रामीणों के साथ हो रही साजिश का आज समर्थ सद्गुरु भैयाजी सरकार ने अंत किया सगोरिया व प्रभावित गाँव को गोद लेने की बात कही।उनकी शिक्षा स्वाथ्य रोजगार संबंधी सभी समस्याओं का समाधान के लिए स्थायी उपाय संबंधी पक्ष रखा। समर्थ सदगुरु भैयाजी सरकार ने कहा अमूल्य वन संपदा परिक्षेत्र में विकास के नाम पर प्रस्तावित योजनाओं को आत्मघाती कदम बताते हुए जबाबदार जिम्मेदारों से बक्स्वाहा के जंगलों में प्रस्तावित डुमना हीरा खनन योजनाओं को तत्काल बंद कराने एवं वन परिक्षेत्र को संरक्षित करने किया आह्वान। वन अभ्यारणों में विकास व्यवस्था के नाम हो रहे निर्माण योजनाएं धर्म नीति के विरुद्ध। समर्थ सदगुरु की एक विनम्र अपील-जबाबदार जिमेदार व राजनीतिक दल संगठन से जुड़े लोग जल जमीन जंगल अभ्यारणों का संरक्षण सम्वर्धन के लिए ठोस कदम उठाये सच्चा धर्म निभाए जीवन क्षेत्र को राजनैतिक व्यवसायिक क्षेत्र ना बनाये। समर्थ सदगुरु भैयाजी सरकार ने कहा कि विकास व्यवस्था के नाम पर हम अमूल्य प्राकृतिक धरोहरों को खत्म नही किया जा सकता यदि हम ऐसा कर रहे है तो यह आत्मघाती कदम होगा।जीवन क्षेत्र को औधोगिक व्यवसायिक क्रीड़ा क्षेत्र मत बनाये।
पर्यावरण संवाद सप्ताह के अंतर्गत आज तर्कशील संस्थान के सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार पीकेएस गुर्वे ने छिंदवाड़ा मोबाइल वाणी के साथ विशेष बातचीत में जल,जंगल,जमिन,पशु और वन्य प्राणी सभी के संरक्षण पर महत्त्वपूर्ण बातें कही विशेषकर आपने स्पष्टरुप से कोरोना और प्रकृति पर जानकारी दी ।
प्रकृती के साथ छेड़छाड़ के दुष्प्रभाव कोरोना काल में देखने को मिले - करुणा रघुवंशी पर्यावरणविद .भोपाल से छिंदवाड़ा मोबाइलवाणी कम्युनिटि मिडिया चैनल पर एक ऐसी शख्सियत रुबरु होकर प्रर्यावरण के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहा की अब हमें सम्हलना होगा श्रीमती करुणा रघुवंशी जो की एक दार्शनिक ,पर्यावरणविद व पर्यावरण संबंधी नारी अधिकारवादी ; सामाजिक कार्यकर्ता एवं बकस्वाहा जंगल बचाओ अभियान के प्रणेता है। महिलाओं के सशक्तिकरण ; प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंध ; वृक्षारोपण और जल संरक्षण के लिए जनसहभागिता के द्वारा कार्यक्रम चला रहीं हैं। करुणा रघुवंशी अपने प्रदेश में समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी कार्यकर्ता के रूप में जानी जाती हैं।
मध्यप्रदेश राज्य के जिला शिवपुरी से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि जिले की सीमा से लगे महाराष्ट्र के कारण कई क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। और इसी को ध्यान में रखते हुए जिले में आपदा प्रबंधक समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम पर चर्चा कर उनकी रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा की गई। जिला कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। उसी को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक स्थानों और बाजारों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है साथ ही कोई लापरवाही बरतते हैं तो उन पर जुर्माना भरना होगा। वही महाराष्ट्र से लगी सभी सीमाओं पर चेकपोस्ट लगा दिए गए हैं, और जो भी व्यक्ति आना चाहता है। उसे आरटी पीसीआर की हुई जांच रिपोर्ट साथ में लाना होगा चेक पोस्ट पर चेक करने के पश्चात उसे आने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही महादेव मेले को कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित कर दिया गया है।
जिले में बीते 5 दिनों से ठंड के तेवर देखने को मिले हैं, ग्रामीण अंचलों में शीतलहर से लोग दिनभर ठिठुरन महसूस कर रहे हैं। शनिवार को जिला मुख्यालय में कब को पाने वाली ठंड का लोगों ने दिनभर सामना किया था। लेकिन इसमें रविवार को थोड़ी राहत भी मिली है। तेज धूप निकलने से अधिकतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। वहीं शाम होते-होते फिर से उत्तरी हवाओं ने ठंड का अहसास बढ़ा दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 2 दिन बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हवाओं का रुख बदलने लगेगा। जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.