Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
चिंदवाड़ा से गणेश अंबाडरे जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि अवैध धंदो पर नही लग रही है रोक,प्रशासन कर रही है अनाकानी। विकासखंड ग्राम क्षेत्र में अाए दीन अवैध धंदो का व्यापार काफी फल-फूल रहा है।स्कूली मैदानो में खुलेअाम शराब बेचे जाते है,चोरी-धंदो की घटनाए भी बढ़ रही है इससे गांव का माहौल बिगड़ रहा है,छात्र-छात्राओं पर बुरा असर पड़ रहा है और शासन-प्रशासन सोये हुए है। कई बार ग्रामीणो द्वारा अवाज़ उठाया गया है,संबंधित पुलिस थाने मे शिकायत भी की गयी,लेकिन प्रशासनिक द्वारा इस पर कोई कार्यवाई नही की गयी,इसलिए इनका मध्यप्रदेश प्रशासन से कहना है कि इस अवैध धंदो को तत्काल रोका जाए और गांव को स्वच्छ सुंदर बनाने में अपना भागीदारी निभाए,गांव को बिगड़ने से बचाये।इसी तहर की जानकारी हमारे साथ जरूर बांटे ,हमारे निशुल 08800438555 पर मिस्ड कॉल दे कर
Transcript Unavailable.
गौरव रूंगे ,छिंदवाड़ा से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि अब रिक्त पदो पर अधिक शिक्षक को रख सकेंगे.शासकीय प्राथमिक,माध्यमिक और हाय्र सेकेंडरी स्कूलो मे रिक्त पदो पर अधिक शिक्षको की नियुक्ति की जा सकेगी.इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.जिसमे बताया गया है की उपरोक्त स्कूलो मे विषयमान के आधार पर रिक्त पदो पर राज्य शासन के आदेशानुसार अंकचर के अधीन वर्ष 2016-17 हेतु शाला विशेष मे शिक्षको की नियमित नियुक्ति होने तक अथवा 15 अप्रेल 2017 तक जो भी पहले हो अधिक शिक्षको को रखा जाएगा.इसी तरह की अपनी क्षेत्र की जानकारी हमारे साथ साझा करे,हमारे निशुल्क नंबर 08800438555 पर मिस्ड कॉल दे कर।
गौरव जी छिंदवाड़ा से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि छिंदवाड़ा राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर गहरे नाले पर बनी पुलिया पिछले दीनो टूट जाने के कारण यातायात को नियमित रूप से शुरू रखने के लिए बाई पास पुलिया बनाई गई है मगर इस बाई पास पर बारिश के चलते नाला मे ओवर फ्लो होने से घंटों मार्ग अवरुद्ध रह रहा है ,जिसके कारण सड़क पर घंटों से जाम मे रह रहा है .बारिश के चलते यह समस्या हर दिन आ रही है .
अमोल जी छिंदवाड़ा से मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की जंगली सूअर के आतंग से किसानों को करोड़ो का नुकसान हुआ है। वे बताते है की बाढ़ के कारण तो किसानों को नुकसान तो हो ही रहा था लेकिन अब जंगली सूअर उनके खेत को खोद कर नुकसान कर रहे है। किसानों की माने तो अब तक करोड़ो का नुकसान चूका है, लेकिन वन विभाग की ओर से अभी तक कोई मुवाअजा नहीं मिला है। फसलों का नुकसान तो हर वर्ष होता है ,लेकिन ध्यान देने को कोई नहीं है। अगर आप भी हमसे इस तरह की जानकारी साझा करना चाहते है तो हमारे निशुल्क नंबर 08800438555 पर मिस्ड कॉल दे।
गणेश जी छिंदवाड़ा से मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की अटक ज्योति अभियान की धज्जिया उड़ रही है। वे बताते है की बिजली कटौती के कारण दर्जनों गांव के ग्रामीण परेशान है , इधर गर्मी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है ,जिसके कारण दिन काटना मुस्किल हो गया है। वे यह भी बता रहे है की बारिश के दिनों में कभी भी बिजली बंद हो जाती है, बिजली बिल में कोई कटौती नहीं की जाती है। बिजली बिल में इतनी मनमानी की जाती है की गरीब आदमी को बिल भरना मुस्किल हो गया है। और वे सरकार से अनुरोध कर रहे है की लोगो को समय अनुसार बिजली मिले ताकि लोगो को कोई परेशानी न हो। अगर आप भी हमसे इस तरह की जानकारी साझा करना चाहते है तो हमारे निशुल्क नंबर 08800438555. पर मिस्ड कॉल दे।
छिंदवाड़ा से अंतराम जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इनके क्षेत्र में कम बारिश होने के वजह से फसले दोबारा बोने के कगार में है, कुछ खेतो में दोबारा फसल बोयी भी जा चुकी है और किसान इससे बहुत ही पारेशान है। इसी तरह अाप भी अपने क्षेत्र के समस्या को हमारे साथ बांट सकते है,हमारे निशुल्क 08800438555 पर मिस्ड कॉल दे कर।