छिंदवाड़ा - नागपुर गेज कन्वर्जन का काम पूरा होने के बाद अब सभी छिंदवाड़ा नैनपुर गेज कन्वर्जन का काम पूरा होने का इंतजार है । छिंदवाड़ा से नैनपुर तक 4 चरणों में इसका काम किया जा रहा है। पहले चरण में छिंदवाड़ा से चौरई तक की कुल 35 किलोमीटर काम होना है। जिसमें अच्छी बात यह है, कि अब तक कुल 12 किलोमीटर की ट्रेन लिंकिंग यानी पटरी बिछाने का काम हो गया है। रेलवे अधिकारियों की मानें तो पहले चरण यानी छिंदवाड़ा से चौरई तक ट्रैकिंग होने के साथ यह काम दिसंबर माह में पूरा कर लिया जाएगा।
जिले में 21 सितंबर से स्कूल खोले जाने को लेकर असमंजस से बना हुआ है । अब तक शिक्षा विभाग की ओर से कोई आदेश नहीं जारी हुआ है । इसी को लेकर 21 सितंबर से अभिभावकों की लिखित सहमति से स्कूल खुले जाने के आदेश को लेकर असमंजस बना हुआ है। दरअसल इस मामले में केंद्र सरकार की गाइडलाइन तो जारी हो गई थी। लेकिन अब स्कूल शिक्षा विभाग से स्कूल खोले जाने को लेकर निर्देश नहीं मिलने से असमंजस की स्थिति बनी हुई है । जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि इस मामले में एक बार वीडियो कॉन्फ्रेंस हुई है। इस मामले में आदेश आने तक के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
दुर्गा उत्सव को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की गई है ,इसके तहत 6 फीट से ज्यादा बड़ी मूर्तियों की स्थापना नहीं की जाएगी। इसके साथ में रात्रि को 8 बजे के बाद दुकानें बंद रखी जाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना को लेकर शासन ने नई गाइडलाइन में 6 फीट से बड़ी प्रतिमाओं की स्थापना नहीं की जाएगी। इसके साथ में विसर्जन के समय 10 से ज्यादा लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी। अगर ऐसा कोई नियमों का उल्लंघन करते पाया जाता है, तो उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी । वहीं सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर शासन ने आदेश जारी करते हुए 100 से कम व्यक्तियों को शामिल करके ही आयोजन किया जा सकेगा। इसके लिए प्रशासन से अनुमति ली जाएगी।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
मध्य प्रदेश के जिला शिवपुरी के नाबाद खेड़ा से सूरज मध्यप्रदेश मोबाइल वाणी के माध्यम से एक चौका पुरावण पर आधारित लोकगीत प्रस्तुत कर रहे है।
मध्यप्रदेश राज्य के जिला शिवपुरी के ग्राम जुम्मा से अश्वनी कुमार पटेल मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि इनके यहां जो राशन बांटा जा रहा है तो राशन कार्ड वाले लोगों को तो राशन दिया जा रहा है और बिना राशन कार्ड वालों को राशन नहीं दिया जा रहा है।वही कुछ ऐसे लोग हैं जो राशन कार्ड बनवाने के लिए सरपंच को कह रहे हैं की उनका राशन कार्ड नहीं बना है। इसलिए वह कहते है कि इनके लिए राशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाये
पिताजी का आसमान
पापा की बेटी