भोपाल के नीलम पार्क से कालीचरण बता रहे है कि अढ़तीसवें दिन चल रहा है। और इस आंदोलन में कालीचरण सब दिव्यांगों से आग्रह करते है कि सब मिलजूल कर इस आंदोलन में भाग ले।
Transcript Unavailable.
भोपाल के नीलम पार्क से गोरे लाल बता रहे है कि जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
भोपाल के नीलम पार्क से नीरज कुमार तिवारी जी बता रहे है कि आंदोलन का छतीसवाँ दिन समाप्त हो गया है। और सैंतीसवाँ दिन प्रारंभ होने वाला है लेकिन सरकार तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। इसलिए छब्बीस तारीख से उग्र आंदोलन शुरू होगा। इस दिन सभी दृष्टिहीन इस आंदोलन में शामिल हो। और आंदोलन को सफल बनाए।
ख़ुशवहा से दिलीप कुमार ने सभी बिकलांगों को बता रहे है कि वो छब्बीस जनवरी को उग्र आंदोलन करने वाले है। चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े।
भोपाल से कालीचरण बता रहे है कि नीलम पार्क में दो घंटे रोड़ शो चला और इसके दौरान कई पत्रकार का आगमन और तीन बजे सोशल मीडिया का आगमन हुआ। जहां अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष और सचिव उपस्थित रहे
भोपाल के नीलम पार्क से नीरज कुमार तिवारी बता रहे है कि हड़ताल का छतीसवाँ दिन समाप्त होने वाला है लेकिन कोई भी अधिकारी मिलने नहीं आये है। इसलिए सभी दिब्यांग लोगो से अनुरोध है कि इस आंदोलन में उपस्थित हो ताकि इस आंदोलन को सफल बनाया जा सके।
कालीचरण जी नीलम पार्क से बता रहे है कि छतीसवें दिन का संघर्ष अभी भी विकलांगो का जारी है। और इस संघर्ष में जो भी दिब्यांग शामिल है उन मित्रों का कालीचरण आभार प्रकट करते है।
मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के नीलम पार्क से शिव कुमार बता रहे है कि इनकी मांग को सरकार अनसुना कर रहा है। शिव कुमार जी बोल रहे है कि इनकी मांग जायज होते हुए भी नजायज करार दे रही है। इसलिए बोल रहे है कि इसका खुल कर विरोध करे। और छब्बीस जनवरी को ज्यादा से ज्यादा लोग आएं ताकि इस आंदोलन को सफल बनाया जा सके।
Transcript Unavailable.