Transcript Unavailable.

भोपाल के नीलम पार्क से कालीचरण बता रहे है कि उनचालीस दिनों से दिव्यांग हड़ताल पर है अड़तीस दिनों से बेहतरीन हड़ताल सिलसिला जारी है। और यहाँ पर दो घंटो तक रोड़ जाम किया गया है।इस कड़कड़ाती ठण्ड में दिव्यांग अपने हौसले पर शक्त अड़े हुए है। ऐसा लगता है इस मांग को लेकर सरकार को जगाने की पूरी कोशिश में लगी हुई है। फिर भी सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया है। लेकिन दिव्यांक अभी तक अड़े हुए है जब तक सरकार उनकी मांगे पूरा न हो।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

भोपाल के नीलम पार्क से कालीचरण बता रहे है कि अढ़तीसवें दिन चल रहा है। और इस आंदोलन में कालीचरण सब दिव्यांगों से आग्रह करते है कि सब मिलजूल कर इस आंदोलन में भाग ले।

Transcript Unavailable.

भोपाल के नीलम पार्क से गोरे लाल बता रहे है कि जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

भोपाल के नीलम पार्क से नीरज कुमार तिवारी जी बता रहे है कि आंदोलन का छतीसवाँ दिन समाप्त हो गया है। और सैंतीसवाँ दिन प्रारंभ होने वाला है लेकिन सरकार तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। इसलिए छब्बीस तारीख से उग्र आंदोलन शुरू होगा। इस दिन सभी दृष्टिहीन इस आंदोलन में शामिल हो। और आंदोलन को सफल बनाए।

ख़ुशवहा से दिलीप कुमार ने सभी बिकलांगों को बता रहे है कि वो छब्बीस जनवरी को उग्र आंदोलन करने वाले है। चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े।

भोपाल से कालीचरण बता रहे है कि नीलम पार्क में दो घंटे रोड़ शो चला और इसके दौरान कई पत्रकार का आगमन और तीन बजे सोशल मीडिया का आगमन हुआ। जहां अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष और सचिव उपस्थित रहे