नमस्कार, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। आज तारीख 2 फरवरी शुक्रवार का दिन है, सुनिए मध्यप्रदेश की आज की जरूरी खबरें। __केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी अंतरिम बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने गतिशक्ति योजना के तहत तीन प्रमुख इकोनॉमिक रेलवे कॉरिडोर का ऐलान किया है। इनमें से ऊर्जा, खनिज और सीमेंट कॉरिडोर का बड़ा भाग मध्यप्रदेश के हिस्से में आया है। इसके अलावा पर्यटन क्षेत्र में 75 हजार करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त ऋण देने का ऐलान किया गया है। इसका सबसे ज्यादा फायदा मप्र को होगा। केंद्रीय करों में भी मप्र की हिस्सेदारी बढ़ी है। मप्र को साढ़े छह हजार करोड़ अतिरिक्त रुपए मिलने की संभावना है। साथ ही रेलवे के विस्तार और स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए 15 हजार करोड़ का प्रावधान भी किया गया है। __मध्यप्रदेश में 10वीं बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित इस परीक्षा में 9,92,101 छात्र एवं 7,48,238 छात्राएं शामिल होंगी। पूरे प्रदेश में कुल 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। भोपाल में दोनों कक्षाओं की परीक्षा 137 केंद्रों पर होगी। बोर्ड परीक्षा के लिए एस्मा एक्ट लागू किया गया है। इस एक्ट के तहत बोर्ड परीक्षा के दौरान शिक्षकों को धरना-प्रदर्शन और छुट्टी की अनुमति नहीं होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि दसवीं-बारहवीं परीक्षा के दौरान कोई भी शिक्षक छुट्टी नहीं ले सकेगा। 7,501 परीक्षा केंद्र 611 संवेदन और अतिसंवेदनशील केंद्र 7,501 केंद्रों पर दोनों परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जिसमें हाईस्कूल के 3,863 एवं हायर सेकंड्री के 3,638 परीक्षा केन्द्र हैं। 302 संवदेनशील और 309 अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र हैं। __राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ईवीएम मशीनों की एफएलसी एवं सिंबल लोडिंग यूनिट(SLU) के साॅफ्टवेअर की जानकारी देने संबन्धी पत्र के चुनाव आयोग द्वारा दिये गये जवाब को निराशाजनक एवं भ्रामक बताया है। सिंह ने कहा कि 29 जनवरी 2024 को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्य प्रदेश को पत्र लिखकर ईवीएम मशीनों की एफएलसी कराते समय सिंबल लोडिंग यूनिट के साॅफ्टवेअर की जानकारी कांग्रेस पार्टी सहित राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराने की माॅग की गई थी। साथ ही इंटरनेट का उपयोग करते हुए कम्प्यूटर/लैपटाॅप के माध्यम से भेजी जाने वाली जानकारी भी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराने की मांग की गई थी। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप के ज़रिए अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। इसके अलावा आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे। सुनते रहिए मोबाइल वाणी

नमस्कार, आज गुरूवार 1 फरवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिए मध्यप्रदेश की आज की जरूरी खबरें। - मप्र में तेज़ ठंड से फिलहाल राहत है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मध्यप्रदेश में बादल छाए हुए हैं। इससे रात में कड़ाके की ठंड से राहत मिली है। पचमढ़ी को छोड़ (9.6°) प्रदेश के सभी शहरों में मंगलवार रात न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस नर्मदापुरम में रहा। हालांकि, मंगलवार को दिन में कई शहरों में पारे में गिरावट हुई। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत 16 शहरों में अधिकतम तापमान 27 डिग्री से कम रहा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 5 फरवरी तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। इसके बाद तेज ठंड का एक दौर और आ सकता है। मौसम वैज्ञानिक हुसैन ने बताया कि 3 फरवरी तक दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर भारत में एक्टिव हो रहे हैं। इनका असर प्रदेश में भी है। उत्तरी हवाएं नहीं आने से रात में तेज सर्दी नहीं रहेगी। - मध्यप्रदेश में पिछले आठ महीने से अटकी पटवारी भर्ती पर नियुक्तियों का रास्ता जल्द साफ हो सकता है। इस परीक्षा में गड़बड़ी के ऐसे सबूत जांच आयोग को नहीं मिले हैं, जिसके आधार पर पूरी परीक्षा निरस्त की जा सके। जस्टिस राजेंद्र वर्मा ने जांच के बाद सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है, सूत्रों का कहना है कि जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि सिर्फ एक सेंटर में अप्रत्याशित परिणाम के आधार पर पूरी भर्ती प्रक्रिया पर संदेह करना ठीक नहीं है। अब गेंद सरकार के पाले में है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर फैसला ले। हालांकि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 26 जनवरी को 28 हजार भर्तियों वाले बयान के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार चयनित उम्मीदवारों को निराश नहीं करेगी। संभवत: लोकसभा चुनाव से पहले ही भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। जांच रिपोर्ट में ग्वालियर के एनआरआई सेंटर की कार्यप्रणाली पर जरूर कुछ सवाल हैं। इस सेंटर के परीक्षा परिणाम पर आखिरी फैसला सरकार को ही करना है। - शीतलहर के चलते पाले के कारण खराब हुई फसलों का सर्वे कराने की मांग को लेकर बुधवार को किसान सागर के जैसीनगर में तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां किसानों ने मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि 3 बार ज्ञापन जैसीनगर तहसील में दे चुके हैं। लेकिन सर्वे अब तक नहीं हुआ है। इस पर तहसीलदार ने जवाब देते हुए कहा कि ये हम नहीं करते हैं। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप के ज़रिए अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। इसके अलावा आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे। सुनते रहिए मोबाइल वाणी

नमस्कार, आज बुधवार 31 जनवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिए मध्यप्रदेश की आज की जरूरी खबरें।  मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। गेहूं की खरीदी के लिए 5 फरवरी से पंजीयन शुरू होने जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने वादा किया था कि सरकार गेहूं को 2700 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदेगी, लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार अपना वादा भूल गई है। इसे लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधा है।कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर साबित किया है कि वह चुनाव के लिए झूठे वादे करती है और चुनाव के बाद उन वादों से मुकर जाती है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में भारतीय जनता पार्टी ने ₹2700 प्रति कुंतल गेहूं खरीदने की घोषणा की थी लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि गेहूं खरीदी के लिए जो आदेश जारी हुआ है, उसमें गेहूं का एमएसपी 2275 रुपए रखा गया है।'  बुरहानपुर में मंगलवार को आदिवासियों ने बड़ा प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन युवा आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता अंतराम अवासे पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में था। अवासे अवैध कटाई और लकड़ियों की तस्करी के मामलों के खिलाफ लगातार सक्रिय रहे हैं। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ प्रशासन ने गलत आरोप लगाए हैं। प्रदर्शन करने पहुंचे JADS संगठन के लोगों प्रशासन पर जानबूझकर अवासे को फसाने के लिए गलत तरीके से कार्रवाई का आरोप लगाया है।  केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को जबलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में 2,327 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक गांव, गरीब, मजदूर और किसान समृद्ध नहीं होंगे, तब तक देश का विकास नहीं होगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर में अपने संबोधन में कहा, 'विकास के लिए चार चीजें जरूरी हैं। मोटर, पावर, ट्रांसपोर्ट और कम्यूनिकेशन। अमेरिका धनवान है, इसके कारण वहां के रास्ते अच्छे नहीं हुए, बल्कि वहां के रास्ते अच्छे हैं इसलिए अमरीका धनवान है। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप के ज़रिए अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। इसके अलावा आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे। सुनते रहिए मोबाइल वाणी

Transcript Unavailable.

नमस्कार, आज सोमवार 29 जनवरी है। मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिए मध्यप्रदेश की आज की जरूरी खबरें। ___उज्जैन में बीते दिनों दलित और पाटीदार समाज के बीच एक बड़ा विवाद हुआ। यह विवाद एक जगह पर प्रतिमा लगाने को लेकर था जहां अज्ञात लोगों ने 24 जनवरी को सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति लगा दी और दलित समाज ने इसे अगले ही दिन तोड़ दिया। उसके बाद खासा हंगामा हुआ और अब इस झगड़े का समझौता किया गया है। जिले के एसपी और कलेक्टर ने मिलकर दोनों पक्षों की बैठक करवाई और एक बीच का रास्ता निकाला है, जिसके तहत अब मकान की मंडी चौराहे पर सरदार पटेल और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी। ___ रबी विपणन वर्ष 2024 – 25 के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की व्यवस्थाएं तय कर दी गई हैं। समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किसान 5 फरवरी से 1 मार्च तक पंजीयन करा सकेंगे। किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सरल बनाने के लिए प्रशासनिक तौर पर ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालयों , सहकारी समितियों और सहकारी विपणन संस्थाओं के द्वारा अपने दफ्तरों में पंजीयन के स्थापित किए जाएंगे। जहां किसान निशुल्क पंजीयन करा सकेंगे। ___ केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश, राजस्थान के बीच पार्वती नदी कालीसिंध और चंबल लिंक परियोजना के पानी के लिए समझौता हुआ है। इस त्रिपक्षीय समझौते में इस लिंक परियोजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश और राजस्थान राज्यों में कुल 5.60 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के साथ-साथ पूर्वी राजस्थान के 13 जिले और मध्य प्रदेश के मालवा और चंबल क्षेत्र के 13 जिलों में पेयजल और औद्योगिक उपयोग के लिए पानी उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप के ज़रिए अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। इसके अलावा आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे। सुनते रहिए मोबाइल वाणी

नमस्कार, आज रविवार 28 जनवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिए मध्यप्रदेश की आज की जरूरी खबरें। उज्जैन में भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई। दोनों के शव मकान में मिले। घटना देवास रोड स्थित पिपलोदा गांव की है। शनिवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। लूटपाट के बाद हत्या की आशंका है। दोनों दो दिन पहले ही पंजाब से लौटे थे। भाजपा नेता रामनिवास कुमावत गांव के मकान में पत्नी के साथ रहते थे। बेटी की शादी हो चुकी है। बेटा देवास में रहता है। वे रोज मॉर्निंग वॉक पर जाते थे। आज बाहर नहीं निकले तो गांव में ही रहने वाले उनके साले ने घर जाकर देखा। अंदर कमरे में रामनिवास और उनकी पत्नी मुन्नी कुमावत के शव पड़े थे। उन्होंने सुबह 6 बजे पुलिस को सूचना दी। इस हत्याकांड के बाद कांग्रेस नेता और प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख जीतू पटवारी ने राज्य सरकार पर कई सवाल उठाए हैं। इंदौर में एक नाबालिग लड़की ने शुक्रवार दोपहर अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मां ने उसे हमेशा की तरह मोबाइल चलाने की बात को लेकर डांटा था। इस बात से वह काफी नाराज थी। परिजनों ने खुद घटना की यह वजह बताई है, हालांकि पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र के निपानिया कांकड की है। मृतिका के बड़े पापा ने बताया की लड़की की उम्र 17 साल थी। उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। घर पर ही रहती थी। पिता ड्राइवर हैं। जनवरी के आखिरी सप्ताह में मध्यप्रदेश में बारिश का ट्रेंड है। इस बार भी मौसम ऐसा ही रहेगा। हालांकि, तेज बारिश की जगह बूंदाबांदी ही होगी, वो भी जबलपुर संभाग के जिलों में। 28-29 जनवरी को बूंदाबांदी होने का अनुमान है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि जबलपुर संभाग के डिंडौरी, बालाघाट, मंडला और सिवनी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से बूंदाबांदी होने के आसार हैं। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर या उज्जैन में पानी गिरने की संभावना अभी नहीं है। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप के ज़रिए अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। इसके अलावा आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे।

नमस्कार, आज शनिवार 27 जनवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिए मध्यप्रदेश की आज की जरूरी खबरें। शुक्रवार को गणतंत्र दिवस का पर्व प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन के दशहरा मैदान में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर झंडा फहराया। वहीं भोपाल में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। उज्जैन में मुख्‍यमंत्री ने घोषणा की कि गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश की जेल में बंद 161 कैदियों को रिहा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि चित्रकूट को विश्‍व स्‍तरीय धार्मिक और पर्यटन केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है। यहां प्रतिवर्ष रामायण मेला आयोजित किया जाएगा। साथ ही मप्र सरकार सीएम तीर्थ दर्शन योजना के तहत हवाई और रेल मार्ग से अयोध्या की यात्रा कराएगी। इसके साथ ही ओरछा के श्री रामराजा मंदिर परिसर में श्री राम राजा लोक का निर्माण कर रही है। इसके अलावा सीएम ने उज्जैन के लिए एक खास घोषणा की, उन्होंने कहा कि उज्जैन में प्रदेश की पहली मेडिसिटी बनाई जाएगी जहां इलाज की सभी प्रकार की सुविधाएं होंगी। राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित 39वें लोकरंग कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। लोकरंग समारोह में संत शिरोमणि रविदास के जीवन, वाणी पर आधारित नृत्य नाटिका का प्रस्तुती करण किया गया। मुख्यमंत्री यादव और राज्यपाल ने नाटक का अवलोकन किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के रीवा के शासकीय अस्पताल में स्पेशल मध्यान्ह भोजन करने के बाद 61 बच्चे बीमार हो गए। मामला रीवा के सिरमौर अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़री स्थित प्राथमिक पाठशाला का है। बताया जा रहा है कि बच्चों ने गणतंत्र दिवस के दिन विशेष मध्यान्ह भोजन में पूरी-सब्जी और लड्डू खाया था। गणतंत्र दिवस का पर्व होने की वजह से जिलेभर के विद्यालयों में विशेष मध्यान्ह भोजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। विशेष मध्यान्ह भोजन के तहत पड़री स्कूल में बच्चों को भोजन में पूरी-सब्जी और लड्डू परोसा गया था। जिसे खाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ गई और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षाओं के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। परीक्षा में विद्यार्थियों को दो तरह की उत्तर पुस्तिकाएं मिलेंगी। 32 पेज की मुख्य विषय की और 20 पेज की वोकेशनल और संस्कृत विषय की कापी होगी। प्रायोगिक परीक्षाओं में 10वीं के विद्यार्थियों को आठ और 12वीं के विद्यार्थियों को 12 पन्नों की कॉपियां देना तय हुआ है। गणित विषय में 32 पन्नों की ग्राफ कॉपी मिलेंगी। सप्लीमेंट्री कापी नहीं दी जाएगी। कॉपी में रोल नंबर छिपाने के लिए किसी भी तरह के स्टीकर का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा विद्यार्थियों की पहचान छिपाने के लिए उत्तर पुस्तिका में बार कोड लगाने की भी तैयारी है, फिलहाल यह प्रयोग बारहवीं के हिन्दी के छात्रों की कॉपी पर करने की बात की जा रही है। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप के ज़रिए अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। इसके अलावा आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे। सुनते रहिए मोबाइल वाणी

नमस्कार, आज शुक्रवार 26 जनवरी, हमारा गणतंत्र दिवस है। मोबाइल वाणी की ओर से आप सभी को इस खास दिन की हार्दिक शुभकामनाएं, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिए मध्यप्रदेश की आज की जरूरी खबरें। 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भोपाल की सेंट्रल जेल से आजीवन कारावास के 28 बंदी सजा में छूट का लाभ मिलने पर रिहा होंगे। सजा में माफी का लाभ मिलने के पहले यह बंदी 14 साल से अधिक का सजा जेल में काट चुके हैं। हाई कोर्ट ने कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल से जुड़े मानहानि के एक मामले में भोपाल की अतिरिक्त सत्र न्यायालय (एमपी-एमएलए कोर्ट) में लंबित अपील की सुनवाई पर रोक लगा दी। न्यायमूर्ति संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने अनावेदिका पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।अजय सिंह राहुल ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर कहा कि एमपी-एमएलए कोर्ट को लंबित अपील सुनने का अधिकार नहीं है। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता उमेश त्रिवेदी ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि वर्ष 2013 में अजय सिंह राहुल ने सागर और खरगोन में साधना सिंह के विरुद्ध टिप्पणी की थी। इस पर साधना सिंह ने भोपाल की कोर्ट में अजय सिंह राहुल के विरुद्ध मानहानि का प्रकरण पेश किया था। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बाल संप्रेक्षण गृह से 6 बाल अपचारी फरार हो गए। तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच संप्रेक्षण गृह से बाल अपचारियों के फरार होने की घटना सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन मामले की छानबीन में जुट गई है।बताया जा रहा है कि सुबह जब बाल अपचारियों को नहाने के लिए गरम पानी दिया जा रहा था, तभी गरम पानी से भरे बर्तन में धक्का देकर उन्होंने यहां काम करने वाले कर्मचारी को गिराया और भाग निकले। छह में से तीन बाल अपचारी बेटी बचाओ चौराहे पर हुई 16 वर्षीय छात्रा अक्षया यादव सनसनीखेज हत्या में नामजद हैं। इन बाल अपचारियों के भागने के बाद हत्याकांड की मुख्य गवाह के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। क्योंकि लगातार गवाह को बयान बदलने के लिए धमकाया भी जा रहा था। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप के ज़रिए अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। इसके अलावा आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे। सुनते रहिए मोबाइल वाणी

नमस्कार, आज गुरूवार 25 जनवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिए मध्यप्रदेश की आज की जरूरी खबरें। मध्यप्रदेश टाइगर स्टेट होने के साथ-साथ गिद्ध स्टेट भी है। 2021 में हुई जनगणना के मुताबिक एमपी में 10 हजार से ज्यादा गिद्ध हैं। इनकी संख्या को बढ़ाने के लिए वन विभाग जल्द ही गिद्ध रेस्टोरेंट खोलने जा रहा है। वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व यानी नौरादेही अभयारण्य में इस रेस्टोरेंट की शुरुआत होने वाली है। इस रेस्टोरेंट में गिद्धों को ताजा मांस परोसा जाएगा। इस मांस से गिद्धों को कोई नुकसान ना पहुंचे इसके लिए पहले इसे लैब में टेस्ट किया जाएगा। वन विभाग ने रेस्टोरेंट के लिए जमीन की तलाश कर ली है और इसी साल अप्रैल में इसकी शुरुआत की जाएगी। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक एक्शन प्लान-2030 के तहत इस इलाके को गिद्धों के लिए सेफ जोन के लिए चुना गया है। n अयोध्या जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेनों में कम से कम 15 लोगों के ग्रुप को ही रिजर्वेशन मिल सकेगा। सिंगल-डबल यात्रियों को फिलहाल टिकट नहीं मिलेगा। पहले चरण में इन ट्रेनों को राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों के जरिए बुक किया जा रहा है। इस वजह से केवल ग्रुप रिजर्वेशन लेना होगा। ट्रेनों का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटी) के माध्यम से किया जाएगा। बताया जा रहा है कि किराए की पूरी राशि एक ही राजनीतिक दल या सामाजिक संगठन के माध्यम से चुका दी जाएगी। इसके बाद ट्रेनों के निर्धारित शेड्यूल के अनुसार संबंधित दल, संगठन यात्रियों के ग्रुप की लिस्ट आईआरसीटीसी को उपलब्ध करवा देंगे। यात्रा दिनांक को संबंधित ग्रुप के यात्री आईडी के माध्यम से इनमें यात्रा कर सकेंगे। n धार जिले की गंधवानी सीट से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने बतौर नेता प्रतिपक्ष अपने लिए भोपाल में 74 बंगला स्थित बी-9 आवास मांगा है। इस बंगले में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का दफ्तर चल रहा है। शिवराज फिलहाल बी-8 में रह रहे हैं। ये दोनों ही बंगले एक-दूसरे से सटे हुए हैं। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप के ज़रिए अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। इसके अलावा आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे। सुनते रहिए मोबाइल वाणी

नमस्कार, आज बुधवार 24 जनवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिए मध्यप्रदेश की आज की जरूरी खबरें।  मध्यप्रदेश में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग मर्ज होंगे। डॉ. मोहन यादव कैबिनेट ने मंगलवार को इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। साथ ही नई शिक्षा नीति के आधार पर हर जिले में प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज खोलने का फैसला भी कैबिनेट ने लिया है। आयुर्वेद विश्वविद्यालय में अब नर्सिंग और पैरामेडिकल पाठ्यक्रम शामिल किया जाएगा। इसके अलावा कैबिनेट ने जो अन्य फैसले लिए हैं उनके तहत...  माल एवं सेवा कर अध्यादेश की समय अवधि बढ़ाने को मंजूरी कैबिनेट ने दी है। बजट सत्र में विधानसभा में लाएंगे। चुनाव और मंत्रिमंडल गठन में देरी के चलते विधेयक नहीं लाया जा सका था।  आयुर्वेद विश्वविद्यालय में अब नर्सिंग और पैरा मेडिकल स्टाफ के पाठ्यक्रम भी शामिल किए जाएंगे। इससे पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या बढे़गी। कोरोना के बाद इनकी जरूरत बढ़ी है।  अशोकनगर के मुंंगावली तहसील में मल्हारगढ़ में लिफ्ट इरिगेशन सिंचाई परियोजना को मंजूरी दी गई है। इससे 26 ग्रामों में 7500 हेक्टेयर में सिंचाई हो सकेगी। परियोजना की लागत 87 करोड़ रुपए है।  जल प्रदूषण अधिनियम में संशोधन को मंजूरी दी गई है। जल प्रदूषण के छोटे से मामले में कोर्ट जाना पड़ता है। इसे अधिकारियों से निराकरण कराने पर सहमति बनी है। प्रस्ताव भारत सरकार को भेजेंगे। इसके बाद अंतिम फैसला होगा  असम में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को रोकने के विरोध में कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर रही है। भोपाल में भी कांग्रेस नेताओं ने मौन धरना दिया। इस प्रदर्शन में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष भी मौजूद रहे। दरअसल, राहुल गांधी की न्याय यात्रा मंगलवार को गुवाहाटी पहुंची थी, जहां असम पुलिस ने उन्हें रोक दिया। राहुल अपने काफिले के साथ गुवाहाटी शहर में जाना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी।  श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क से एक और बड़ी खुशखबरी मिली है। मादा चीता ज्वाला ने सोमवार को 3 शावकों को जन्म दिया है। इसकी जानकारी केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज सुबह करीब 8 बजे अपने X हैंडल पर पोस्ट करके दी है। इससे पहले ज्वाला ने 27 मार्च 2023 को 4 शावकों को जन्म दिया था। वहीं, 3 जनवरी को मादा चीता आशा ने 3 शावकों को जन्म दिया था। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप के ज़रिए अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। इसके अलावा आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे। और एक सामुदायिक मीडिया के नाते हम आपसे उम्मीद करते हैं कि एक नागरिक के तौर पर अपनी बात खुल करेंगे। सुनते रहिए मोबाइल वाणी