छिंदवाड़ा से कृति जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है की भाई बहन के रिस्तो को मजबूत करने के लिए जैविक खेती से उगे कपास से ऐसी राखी बनाई जा रही है जो रक्षा बंधन पर भाई की कलाई की शौभा बढ़ाएगी।त्यौहार ख़त्म होने के बाद इसे घर में पौधा के रूप में लगाई जाए तो घर की शौभा भी बन जाएगी।इस तरह की राखी महाराष्ट्र शिमा से लगे पाटसिया से बनाई जा रही है।कपास से तैयार हुई यह राखी वातावरण को प्रदूषण से भी बचाएगी क्योकि इसमें किसी भी प्रकार से प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया है।