जिला छिंदवाड़ा से कीर्ति रावत मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की परिसना चौसर बारिश में भी ग्रामीणों को पानी के संकट से जूझना पड रहा है वयवस्था बनाने को लेकर पंचायत ही गम्भीर नहीं होने पर ग्रामीण परेशान हो रहे है कुछ इस कामो पर प्रभावशाली लोगो ने नलो में पम्प लगाने से सम्बंधित क्षेत्र में ग्रामीण पानी के लिए तरस गए। ग्रामीण पानी वितरण वयवस्था सुधारने की मांग कर रहे है। पारसिना वार्ड में 6 ,7 13,16 में नलो में एक या दो दिन में पानी आने के बात कहते है।ग्रामीणों का कहना है की मात्र 10-15 मिनट ही पानी दिया जा रहा है। नलो में कम पानी आ रहा है तो कभी नलो ने पानी उगलना ही बंद कर देते है। कुछ इसी तरह की समस्या ग्राम कंवरपीतला में भी है। वार्ड 15 से 18 तक पानी की समस्या गम्भीर है। ग्रामीण बताते है की हैंडपंप की संख्या कम होने से भी लम्बा इन्तजार करना पड़ रहा है चौधरी ने बताया की कुछ प्रभवशाली लोगो द्वारा पानी पर कब्ज़ा ज़माने से भी इस तरह की स्थिति निर्मित हुई है