गणेश जी छिंदवाड़ा से मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की अटक ज्योति अभियान की धज्जिया उड़ रही है। वे बताते है की बिजली कटौती के कारण दर्जनों गांव के ग्रामीण परेशान है , इधर गर्मी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है ,जिसके कारण दिन काटना मुस्किल हो गया है। वे यह भी बता रहे है की बारिश के दिनों में कभी भी बिजली बंद हो जाती है, बिजली बिल में कोई कटौती नहीं की जाती है। बिजली बिल में इतनी मनमानी की जाती है की गरीब आदमी को बिल भरना मुस्किल हो गया है। और वे सरकार से अनुरोध कर रहे है की लोगो को समय अनुसार बिजली मिले ताकि लोगो को कोई परेशानी न हो। अगर आप भी हमसे इस तरह की जानकारी साझा करना चाहते है तो हमारे निशुल्क नंबर 08800438555. पर मिस्ड कॉल दे।
