छत्तीसगढ़ राज्य के राजनंदगाँव ज़िला से वीरेंदर ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जब तक दुनिया रहेगी तब तक भेदभाव चलता रहेगा। भेदभाव है तभी तो विसंगतियों से लड़ का अपना मुकाम बनाना पड़ता है। आज कल तुलना बहुत ज़्यादा हो गयी है।हर व्यक्ति में कोई न कोई क्षमता होती है ,इसीलिए लोगों के गुण को समझ कर उसमे उसको प्रोत्साहित करना चाहिए।बराबरी करने का प्रयास न करें केवल खुद की काबिलियत तलाशिये।