हरियाणा राज्य के झींद ज़िला से विकास ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि छोटी छोटी चीज़ों से खुशियां मिलती है। इनके पास छोटा जिओ फ़ोन है ,तब भी चाहते है कि इनके पास टच स्क्रीन फोन होना चाहिए लेकिन किसी कारण ले नहीं पाते है। लेकिन तब भी ये छोटा फ़ोन में खुश है जिससे इन्हें तनाव नहीं होता है। यदि किसी के पास छोटी नौकरी है तो उसमेें भी खुश रहिये। इसको बड़ी नौकरी समझे ताकि आप खुश रहेंगे। सकारात्मक रहेंगे तो दुनिया भी सकारात्मक लगेगी।