छत्तीसगढ़ राज्य के राजनंद गांव से वीरेंद्र , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि सच्चा प्यार मानसिक शांति देता है। जीवन संवार देता है। झुटा प्यार मानसिक विकृति देता है। अपने कर्त्तव्य के लिए प्यार त्यागना भी तो वह प्यार त्यागना नहीं होता है। वो मन में बसे होती है।