हरियाणा राज्य के झींद ज़िला से विकास,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि डिप्रेशन से डरना नहीं चाहिए बल्कि उसको समझने की ज़रुरत है की यह क्यों आ रहा है। इस बारे में किसी कॉउंसलर से या शिक्षक से बात करें। बच्चों को ज़्यादा तनाव न दें ,अगर बच्चा असफल होता है तो उसका हौसला नीचे न गिराए पर हौसला बढ़ाए। डिप्रेशन ज़्यादा खतरनाक बीमारी नहीं है बस इसे समझने की ज़रुरत है