महाराष्ट्र राज्य के नागपुर जिला के हमारे एक श्रोता आदर्श ने मोबाइल वाणी के माध्यम से नाराजगी दिखते हुए कहा कि सरकार लोगों से हर बार सही आकड़े छुपाती है। उन्होंने बालासोर रेल हादसे का उद्धरण देते हुए कहा कि इस हादसे में भी मरने वालों के आकड़े को काम बताया गया है सरकार द्वारा।