मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड सौसर के ग्राम पंचायत कुड्डम से लेकर आमला, खुटाबा तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। लेकिन सड़क निर्माण एजेंसी लापरवाही बरत रही है। जून माह से चल रहे निर्माण कार्यों को अब तक सड़क को खोद कर रख दिया है। जिसके कारण यातायात बाधित हो रहा है। साथ ही यातायात में स्कूली बच्चे हो या फिर आम जनता और लोगों को इस सड़क से हर दिन यातायात करना पड़ता है, क्या जांच एजेंसी बड़े हादसों को आमंत्रित कर रहे हैं ?क्या सच में निर्माण एजेंसी लापरवाही बरत रही है। सड़कों पर ना तो पानी का छिड़काव हो रहा है, और ना ही विशेष ध्यान रखा जा रहा है, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। किसान भी खासे परेशान हैं ,क्योंकि धूल के कारण उनकी फसलें भी धूल खा रही है। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।