मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला से संजय वढखड़े मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बता रहे हैं कि यह योजना सरकार द्वारा इसलिए निकाली गई है, क्योंकि आज के समय में ग्रामीण क्षेत्र में भी कई कन्याए ऐसी है जो किसी कारणवश शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाती हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। यह छात्रवृत्ति ₹500 प्रति माह की दर से 10 माह तक प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है। गांव की प्रत्येक बालिका जिसने 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।