मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, जिले में समर्थन मूल्य पर धान के उपार्जन के लिए शासन ने पंजीयन की तारीख को 15 अक्टूबर से बढ़ाकर 21 अक्टूबर कर दिया है। पंजीयन के दौरान किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए शासन ने यह निर्णय लिया है। अब किसानों को धान के उपार्जन के लिए अपना पंजीयन 21 अक्टूबर तक करना होगा। जिले में अब तक 3 हजार 437 किसानों ने 7 हजार हेक्टेयर से ज्यादा में लगी फसल के लिए अपना पंजीयन कराया है। जिले में बाजरा, ज्वार और कपास के लिए अब तक एक भी किसान ने पंजीयन नहीं कराया है। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।