मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, जिले के राशन वितरण में अब शासन हितग्राहियों को गेहूँ कि जगह आटा वितरित करने की तैयारी कर रहे हैं। अगले दो माह में हितग्राहियों को राशन दुकानों से आटे का वितरण किया जाएगा। शासन स्तर पर इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही जिले में हितग्राहीयो को इसका लाभ मिलेगा। शासन ने जिले से भी गेहूं के भंडारण की जानकारी मांगी है ।शासन अब गरीब परिवारों को सस्ती दरों पर गेंहू की जगह आटा वितरण करने की तैयारी कर रहा है। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।