मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, जिले में गरीबों को गेहूं की जगह आटा बांटने की तैयारी शासन ने शुरू कर दी है। जिले में गेहूं के भंडारण की जानकारी मांगी गई है। सूत्रों की मानें तो जल्द ही शासन ने राशन दुकानों से गरीबों को गेहूं की जगह आटा वितरित करने की तैयारी कर ली है। शासन के द्वारा गरीबों परिवारों को सस्ती दरों पर व कोरोना की वजह से मुफ्त राशन भी मुहैया कराया जा रहा है। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।